हिमाचल में 'स्क्रब टायफस' से 24 की मौत, नड्डा ने दिया मदद का आश्वासन

हिमाचल में ‘स्क्रब टायफस’ से 24 की मौत, नड्डा ने दिया मदद का आश्वासन

शिमला, 30 सितंबर | हिमाचल प्रदेश में झाड़ झंखाड़ों में पाए जाने वाले पाए जाने वाले एक संक्रमित कीट के काटने के कारण होने वाले रोग ‘स्क्रब टायफस’ से पीड़ित 24 रोगियों की मौत हो गई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, “28 सितंबर तक स्क्रब टायफस से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 825 से अधिक रोगियों में इसकी पुष्टि हुई है।”

उन्होंने राज्य के सभी चिकित्सा अधिकारियों को ‘स्क्रब टायफस’ से पीड़ित रोगियो के नि: शुल्क इलाज के निर्देश दिए हैं।

राज्य के विभिन्न हिस्सों से रोगियों को इलाज के शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने स्क्रब टायफस के इलाज में मदद के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नड्डा ने 27 सितंबर को कहा, “मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है। यदि राज्य की ओर से अनुरोध किया जाता है तो उन्हें इससे लड़ने में प्रभावी मदद दी जाएगी।”

इस रोग के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, खांसी और गेस्ट्रोएंट्राइस शामिल हैं।          –आईएएनएस

(फाइल फोटो)