शिमला, 8 जून | यह अजीब बात है कि हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने दो पगड़ियों के लिए कपड़े खरीदने के उद्देश्य से विज्ञापन जारी किया है, जिसकी लागत कपड़े की कीमत से 15 गुना अधिक है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गत 31 मई को दो पगड़ियों के लिए 50 रुपये प्रति मीटर की दर से 14 मीटर कपड़े खरीदने हेतु दो समाचार पत्रों में निविदा आमंत्रण के विज्ञापन दिए। दो पगड़ियां दो ड्राइवरों को दी जाएंगी।
विज्ञापन के अनुसार, दो पगड़ियों की कीमत 700 रुपये होगी। ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और तीखी आलोचना के कारण बने।
बाद में प्रशासन ने विज्ञापन को भूल करार दिया।
सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव अश्विनी शर्मा ने आईएएनएस से कहा कि कपड़े व्यापारी से कोटेशन मांगने के लिए एक पत्र लिखे गए थे जो गलती से अन्य निविदा नोटिसों के साथ समाचार पत्रों को भेज दिए गए।
इस पर ब्लॉगर संतोष चौबे ने लिखा, “ऐसा केवल भारत में ही होता है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews