हिलेरी क्लिंटन ने पुस्तक की बिक्री और भाषणों से 70 लाख डॉलर कमाए

वाशिंगटन, 19 मई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमाक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन के वित्तीय ब्यौरे से पता चलता है कि पिछले साल उन्होंने अपनी नई पुस्तक की बिक्री और पैसे लेकर दिए गए भाषणों से करीब 70 लाख डॉलर कमाए हैं।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी के प्रचार अभियान दल ने मंगलवार को उनके वर्ष 2015 के वित्तीय ब्यौरे का खुलासा किया। इससे पता चलता है कि उन्होंने अपनी पुस्तक ‘हार्ड च्वाएसेज’ की बिक्री से 50 लाख डॉलर से अधिक कमाए। 15 लाख डॉलर उन्हें भुगतान लेकर दिए गए भाषणों से मिले।

हिलेरी क्लिंटन फाइल फोटो : सिन्हुआ/आईएएनएस

ये दस्तावेज संघीय चुनाव आयोग में पेश किए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि हिलेरी क्लिंटन के पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पिछले साल पैसे लेकर दिए गए भाषणों(पेड स्पीच) से 50 लाख डॉलर से अधिक कमाए हैं।

हिलेरी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स के लिए हिलेरी की आलोचना का मुख्य स्रोत पैसे के बदले दिए गए भाषण ही हैं।

हिलेरी का राष्ट्रपति चुनाव अभियान में इन वित्तीय ब्यौरे का खुलासा रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को झिड़की देने के लिए है जिन्होंने हाल के वर्षो कें अपने कर का ब्यौरा नहीं जारी है। ऐसा करने की जरूरत नहीं होती लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच यह आम प्रचलन है।

चुनाव प्रचार में कहा गया है, अब डोनाल्ड ट्रंप की यह असली परीक्षा होगी कि वह भी जिस तरह से हिलेरी ने किया उस तरह आधुनिक युग में अपनी कर अदायगी का ब्यौरा उपलब्ध कराने के राष्ट्रपति पद के हर उम्मीदवार की परंपरा का पालन करते हैं या नहीं।-आईएएनएस