चण्डीगढ़, 20 फरवरी (जनसमा)। हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में चल रहे जाट आरक्षण आंदोलन के बारे में आंदोलनकारियों से अपील की है कि वह शांति और भाईचारा कायम करें और सामाजिक ताना-बाना न तोड़ने दें।
फाईल फोटोः भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (आईएएनएस)
उन्होंने एक टीवी चैनल के पत्रकार से साक्षात्कार में कहा कि कुछ ताकतें यह काम कर रही हैं लेकिन लोगों को उससे बचना चाहिए।
हरियाणा सरकार की भूमिका के बारे में पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में हुड्डा ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता हरियाणा में शांति व्यवस्था कायम करने की है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक राजनीतिक आदमी हूं लेकिन इस समय किसी भी प्रकार की राजनीतिक बात नहीं करना चाहता। इस समय सबकी भलाई इसी में है कि मेलजोल कायम करें।’’
उन्होेंने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार संयम के साथ जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले।
इससे पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी टेलीविजन पर कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की मांगों को मानने के लिए तैयार है और उन्हें हरियाणा में तुरंत शांति कायम करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी अपील है कि सभी लोग मेलजोल कायम करें और शांति बनाए रखें।’’
Follow @JansamacharNews