हृदय रोग और कैंसर जैसे रोगों ने अधिकतर अमेरिकियों की जान ली

वाशिंगटन, 2 जून । अमेरिका में 2015 में हृदय रोग और कैंसर जैसे रोगों ने अधिकतर अमेरिकियों की जान ली।  मृत्यु दर में पिछले एक दशक के दौरान साल 2015 में पहली बार वृद्धि देखी गई। मौत का कारण अल्जाइमर रोग, आत्महत्या और दवाओं का जरूरत से अधिक सेवन को माना जा रहा है।

बुधवार को जारी हुए प्रारंभिक संघीय आंकड़ों ने यह जानकारी दी। सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन से संबंधित नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिक्स ने कहा कि 2015 में औसतन प्रति 100,000 व्यक्तियों में 729.5 लोगों की मौत हुई। 2014 में यह संख्या 723.2 प्रतिशत से अधिक है।

2015 में हृदय रोग और कैंसर जैसे रोगों ने अधिकतर अमेरिकियों की जान ली। 2014 के मुकाबले 2015 में हृदय रोग से औसतन 167.1 लोगों की मौत हुई। 1993 के बाद हृदय रोग से होने वाली मौतों आंकड़ा पहली बार बढ़ा है।

आंकड़े बताते हैं कि 2015 की तीसरी तिमाही में आत्महत्या की दर में 13.1 इजाफा हुआ। इसी अवधि में 2014 की दर 12.7 थी।

अमेरिका के समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिक्स के मुख्य रॉबर्ट एंडरसन के हवाले से लिखा, “मृत्यु दर में इजाफा हुआ है। आमतौर पर ऐसा नहीं होता है, इसलिए इस पर ध्यान देना आवश्यक है।”(आईएएनएस/सिन्हुआ)