नई दिल्ली, 18 जनवरीI हैदराबाद में एक दलित छात्र की आत्महत्या के मामले का असर देश की राजधानी दिल्ली पर भी दिखाI वामपंथी संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों ने मानव संसाधन मंत्रालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और सरकार से पूरे मामले में जांच की मांग कीI
पुलिस ने बेक़ाबू भीड़ को हटाने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया परन्तु एसएफआई के कार्यकर्ता विरोध करते रहेI पुलिस ने मंत्रालय के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए परन्तु प्रदर्शनकारियों को रोक नहीं पाए I पुलिस को बाद में वॉटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ाI पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी ले लियाI
सोमवार रात को हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र 26 वर्षीय रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी क्योंकि वेमुला समेत पांच दलित छात्रों को विश्वविद्यालय का हॉस्टल छोड़ने के लिए कहा गया थाI उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया थाI
सूत्रों के अनुसार मानव संसाधन मंत्रालय ने एक दो-सदस्यीय समिति का गठन किया है जो जांच के लिए हैदराबाद जाएगी और अपनी रिपोर्ट को केंद्र सरकार को सौंपेगीI (हि.स)
फोटोः हि.स.
Follow @JansamacharNews