हैदराबाद, 15 सितंबर | हैदराबाद में गुरुवार को भारी बारिश एवं कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच गणेश विसर्जन जारी है। हैदराबाद में हजारों की संख्या में वाहनों में गणेश की सभी आकार की मूर्तियों को विसर्जन के लिए हुसैन सागर झील ले जाया जा रहा है।
बारिश के बीच ढोल-नगाड़ों की धुनों पर भक्त इस पर्व को मना रहे हैं।
हर साल, मूर्तियों को अगले दिन भी विसर्जित किया जाता है, क्योंकि एक ही दिन सभी मूर्तियों को विसर्जित करना मुश्किल होता है।
शहर में मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर भारी सुरक्षा व्यवस्था है। अर्धसैनिक बलों के 30,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों में 8,000 आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी है।
मुख्य जुलूस में हजारों की संख्या में मूर्तियों को लेकर 25 किलोमीटर का सफर तय किया जाता है।
हैदराबाद पुलिस आयुक्त एम.महेंद्र रेड्डी का कहना है कि मुख्य जुलूस मार्ग पर कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
पुलिस ने 23 बम निरोधक दलों, 23 खोजी कुत्तों के दलों को भी तैनात किया है।
पुलिस प्रमुख का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पारंपरिक बालापुर लड्डू की नीलामी के साथ मुख्य जुलूस शुरू हुआ। एक भक्त ने 14.65 लाख रुपये में लड्डू खरीदा जो पिछले साल की तुलना में 4.33 लाख अधिक है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews