सिडनी, 5 अगस्त। हैरी पॉटर श्रंखला की नवीनतम किताब पिछले एक दशक के दौरान ऑस्ट्रेलिया की सर्वाधिक बिकने वाली किताब बन चुकी है, जिसे जे.के.रॉलिंग, जैक थॉर्न तथा जॉन टिफनी ने लिखा है।
फोटो: हैरी पॉटर श्रंखला की किताब
किताब के 31 जुलाई को बाजार में आने के बाद 1.7 लाख से अधिक लोग ‘हैरी पॉटर एंड द कस्र्ड चाइल्ड’ नामक इस किताब को खरीद चुके हैं।
ग्राहकों की अप्रत्याशित प्रतिक्रिया को देखते हुए दुकानदारों को हजारों और प्रतियों के ऑर्डर देने पड़े।
बुकटोपिया के विपणन प्रमुख जॉन पुरसेल ने कहा कि ऑनलाइन प्रतियां पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं।
आज की तारीख तक जे.के.रॉलिंग हैरी पॉटर श्रृंखला की कुल 45 करोड़ प्रतियों की बिक्री कर चुकी हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews