सुल्तानपुर, 3 जुलाई । उत्तर प्रदेश में होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एशोसिएशन के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड के जवानों ने अपने खून से लिखा मांगपत्र प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, केंद्रीय गृहमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। इस कार्यक्रम का आयोजन यहां के तिकोनिया पार्क में संगठन के जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद की अध्यक्षता में किया गया। कहा गया कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं कराए जाने के विरोध में होमगार्ड के इन जवानों ने अपना खून बहाकर उससे मांगपत्र तैयार किया है।
अहमद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 11 मार्च, 2015 को यह आदेश दिया था कि होमगार्ड के जवानों को पुलिस के समान वेतन दिया जाए, लेकिन इस पर आज तक अमल नहीं किया गया। होमगार्डो ने मांग का समाधान नहीं होने पर इच्छामृत्यु की मांग की है।
बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामतीरथ प्रजापति, मीडिया प्रभारी मो. परवेज, महामंत्री अरुण गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार कर्मराज द्विवेदी व अन्य मौजूद रहे।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews