श्रीनगर, 14 जुलाई (जनसमा)। जम्मू.कश्मीर में नौ हजार से अधिक भक्तों और श्रद्धालुओं ने बीते 15 दिनों में अमरनाथजी की पवित्र गुफा के दर्शन किये । श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अनुसार 13 जुलाई तक 1 लाख 77 हजार 134 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये। यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी।
गुरूवार सुबह 3500 तीर्थयात्रियों का एक नया बैच कश्मीर घाटी के लिए जम्मू आधार शिविर से निकल गया।
पवित्र यात्रा 7 अगस्त को पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन त्यौहार के साथ समाप्त होगी।
पूरे यात्रा मार्ग पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। सेना, सीआरपीएफ, सशस्त्र सीमा बल , बीएसएफ और जम्मू और कश्मीर पुलिस जवान यात्रियों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे डटे हुए हैं।
Follow @JansamacharNewsPilgrims embark on the annual Amarnath Yatra from Nunwan Pahalgam base camp on June 29, 2017. Amarnath Yatra is an annual Hindu pilgrimage to the cave shrine that has a natural stalagmite formation seen as an icon of Lord Shiva, one of the Hindu Trinity. (Photo: IANS)