सेंट पीटर्सबर्ग, 03 अप्रैल। रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के मेट्रो स्टेशन पर दो धमाके होने की खबर है। रूस की स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।
टेलीविजन समाचारों में बताया गया कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में दिखा कि ट्रेन के डिब्बे के दरवाजों के परखच्चे उड़ गए और अंदर भी काफी नुकसान हुआ है। वीडियो में घायलों को प्लेटफॉर्म पर खून से लथपथ देखा गया। आपात सेवा के कर्मचारियों को घायलों का प्राथमिक उपचार करते और उन्हें अस्पताल ले जाते हुए देखा गया। धमाके के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई और लोग बदहवास होकर भागने लगे। धमाके के बाद स्टेशन पर धुआं भर गया।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह खून के दाग लगे हैं। धमाकों के बाद कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। धमाके उस वक्त हुए जब आम तौर पर मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है। लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ट्रेन के भीतर विस्फोटक उपकरण को सेट किया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में कई लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। और ब्योरे की प्रतीक्षा है।
इससे पहले 2010 में मॉस्को के दो मेट्रो स्टेशनों पर आत्मघाती हमले में 40 लोग मारे गए थे जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उस हमले की जिम्मेदारी चेचन विद्रोहियों ने लिया था।
(टेलीविजन फोटो)
Follow @JansamacharNews