वूशी, पूर्वी चीन, 26 जून(जनसमा)। तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शानदार समापन समारोह लिंगशान बौद्ध मंदिर में आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में दस हजार योग प्रेमियों ने भाग लिया।
तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ये आयोजन पूर्वी चीन के 12 शहरों में आयोजित किये गये थे। इनमें समापन समारोह वूशी में आयोजित किया गया। समापन समारोह का आयोजन शंघाई स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास तथा वूशी नगर पीपुल्स सरकार ने संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
Photo : WUXI – hosts the largest celebration of 3rd IDY in China – TEN THOUSAND Yoga lovers join at the Lingshan Buddhist Temple on 25th June, 2017
जिन 12 शहरों में आयोजन किये गए उनमें वूई (1 9 मई), हूज़ू (20 मई), लिशूई (10 जून), झेंजिनिया (11 जून), हांग्जो (17 जून), वानजाउ (18 जून), शंघाई (21 जून 2011), जियाक्सिंग (22 जून), ज़ुज़हौ (23 जून), सुकियान (23 जून), टाईज़ोउ (24 जून) और वूशी (25 जून), थे।
प्रकृति के सुरम्य वातावरण में रविवार को सुबह सुबह आयोजित इस भव्य समारोह में वूशी और उसके आसपास के शहरों के नागरिकों ने भाग लिया। इस आयोजन की विशेषता यह भी थी कि नौ भारतीय योग शिक्षक योग कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। उन्होंने दस हजार लोगों को सामूहिक रूप से योग कराया। इस आयोजन में भारतीय समुदाय के लोगों और वहां पढ़ रहे छात्रों ने भी भाग लिया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए वूशी के मेयर, वांग क्वान ने कहा कि योग भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आरहे सांस्कृतिक सहयोग का शानदार उदाहरण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योग कार्यक्रम वूशी जैसे खूबसूरत शहर के लिए ‘सिगनेचर नेम कार्ड’ बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि बौद्ध धर्म भारत से चीन आया था, और इसलिए लिंगशान बौद्ध मंदिर इस आयोजन के लिए सर्वाधिक आदर्श स्थान है!
इस अवसर पर चीनी सिनेमा के प्रसिद्ध निदेशक स्टेनली तांग भी उपस्थित थे। उन्होंने “कूँगफू योग” नाम से एक फिल्म भी बनाई थी जो एक लोकप्रिय फिल्म थी। इस कार्यक्रम में प्रमुख चीनी अभिनेत्री सुश्री मुकी मिया ने एक विशेष योग प्रदर्शन भी किया , जिन्होंने फिल्म में एक अग्रणी भूमिका निभाई थी।
बौद्ध महल (फंगोंग) में योग सत्र के समापन पर, योग और आयुर्वेद के उद्देश्यों पर विशेष सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें भारत के योग शिक्षक और आयुर्वेद के डॉक्टर शामिल थे। इससे पहले, 22 जून से तीन दिनों के लिए वूशी में दैनिक जीवन में योग के लाभों पर लगातार कार्यशालाएं आयोजित कीगई थी। इन कार्यशालाओं में 300 से अधिक प्रतिभागी रोज़ाना शामिल हुए।
(‘जनसमाचार’ के अनुसार तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिस तरह के आयोजन चीन में किये गये उसके लिए शंघाई स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास में काम करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारी तथा महावाणिज्य दूत निःसन्देह बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजन भारत और चीन के संबंधों को और मजबूत करेंगे।)
Follow @JansamacharNews