जापान के क्वारंटाइंड जहाज डायमण्ड प्रिंसेस (Diamond Princess) में पिछले बीस दिनों से फंसे हुए 119 भारतीयों को लेकर एयर इण्डिया का एक विमान गुरूवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर गया।
यह जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jayshankar) ने सवेरे 4ः50 बजे एक ट्वीट कर दी।
उन्होंने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट अभी-अभी भारत में लैंड की है जो टोक्यो से दिल्ली आई है । जापान के डायमंड प्रिंसेस जहाज (cruise ship Diamond Princess) पर रुके हुए 119 भारतीय और पांच दूसरे देशों लंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के नागरिक हैं।
विदेश मंत्री ने जापान सरकार को इन भारतीयों को भेजने में मदद और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
क्वारंटाइंड लक्जरी क्रूज डायमंड प्रिंसेस में 138 भारतीय सवार थे, जिसमें 132 यात्री और छह चालक दल शामिल थे ।
डायमंड प्रिंसेस जहाज पर 3711 लोग सवार थे, जो 5 फरवरी को जापान से रवाना हुए थे। इसमें एक पूर्व यात्री में नए वायरस कोविद19 (COVID19) का परीक्षण सकारात्मक पाया गया था।
जहाज पर शेष 16 भारतीयों को कोरोनावायरस (COVID19) के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया और वे उपचार के लिए जापान में रहेंगे, जबकि शेष को भारत में वापस लाया गया है।
Follow @JansamacharNews