दक्षिण एशियाई खेल : भारत पदक तालिका में शीर्ष पर, सेमीफाइनल में पहुंचीं बैडमिंटन टीमें

गुवाहाटी/शिलांग, 7 फरवरी (जनसमा)। 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत के लिए तीसरा दिन स्वर्ण पदक के साथ शुरू हुआ। भारतीय महिलाओं ने देश का गौरव बढ़ाया। साइक्लिस्ट लीडियामोल सन्नी मेनामपराम्बली ने 40 किलोमीटर क्रिटेरियम रेस (साइक्लिंग) स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि मनोरमा देवी तुंगब्रेम ने रजत पदक हासिल किया।

भारोत्तोलन में भारतीय महिलाओं का दबदबा कायम रहा। सेम्बो लेपंग ने पुरूषों की 79 किलोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सरस्वती राउत ने महिलाओं की 58 किलोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

श्रीलंका ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा साइक्लिंग और भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक हासिल किया। आज तीन बजे अपराह्न तक भारत 16 स्वर्ण पदकों के साथ सारणी में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, श्रीलंका 5 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है और पाकिस्तान महिलाओं के 200 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।

12वें दक्षिण एशियाई खेलों की लोकप्रियता गुवाहाटी एवं शिलांग के लोगों में भरपूर बनी हुई है। कल गुहावाटी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले चिर-प्रतीक्षित हॉकी मैच के लिए पहले ही सारी टिकटें बिक चुकी हैं।

शिलांग

भारतीय पुरुष एवं महिला बैडमिंटन टीमों ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के दूसरे दिन रविवार को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम जहां अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, वहीं महिला टीम को सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ना है।

पी. वी. सिंधु, ऋत्विका शिवानी, अश्विनी पोनप्पा, पी. सी. तुलसी, के. मनीषा और एन. सिक्की रेड्डी वाली भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 3-0 से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।

सिंधु ने नेपाल की सारा देवी तमांग को 21-2, 21-8 से हराते हुए भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। सारा देवी, सिंधु की तेज-तर्रार शॉट के आगे बेबस नजर आईं।

दूसरे मैच में शिवानी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 21-6, 21-2 से हराया।

इसके बाद सिंधु जब पोनप्पा के साथ युगल मुकाबला खेलने उतरीं तो मौजूद प्रशंसकों ने ‘इंडिया-इंडिया’ और ‘सिंधु-सिंधु’ के नारे लगाए।

सिंधु-पोनप्पा ने यह मैच 21-10, 21-8 से अपने नाम किया।

इसके बाद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को भी 3-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारतीय पुरुष टीम के लिए भी अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ दिन का पहला मुकाबला बेहद आसान रहा। मालदीव और बांग्लादेश को शनिवार को 3-0 से हराने वाली भारतीय टीम ने एक भी गेम न गंवाने का सिलसिला जारी रखते हुए अफगानिस्तान को भी इसी स्कोर से मात दी।

दिन के अन्य मैचों में श्रीलंका की महिला टीम ने बांग्लादेश को 3-0 से और पाकिस्तान महिला टीम ने मालदीव को 3-0 से हराया। बांग्लादेश ने दिन के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान पर 3-0 से जीत हासिल की।

पुरुष वर्ग में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद कड़ा रहा। खासकर श्रीलंका के सचिन डियाज और पाकिस्तान के मुराद अलिक के बीच मुकाबले काफी रोमांचक हुआ।

डियाज ने अलिक को 25-23, 15-21, 21-15 से हराया, जिसके बल पर श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच गया।

इस बीच बांग्लादेश पुरुष टीम ने मालदीव को 3-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सिंधु और पोनप्पा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें भारत के दूसरे क्षेत्र सुंदर उत्तर.पूर्व के लिए यात्रा करने और खेल के ब्रांड दूत होने का अवसर प्रदान किया गया।

दानो ने कहा “नॉर्थ ईस्ट सुंदर है और यहाँ के लोगों का व्वहार मधुर हैए यह बहुत अच्छी बात है।”