नई दिल्ली, 20जून (जनसमा)। बोलागढ़ रोड़ और नयागढ़ कस्बे के मध्य 12 किलोमीटर लंबी नई लाइन का चालू करने के लिए कार्य पूरा हो गया है। इसके अलावा रेल संख्या 58429/58430/58431/58432 (खुर्दा रोड़ से बोलागढ़ रोड़) पैसेंजर ट्रेनों को नयागढ़ कस्बे तक बढ़ाया गया है।
यह ट्रेन रथ यात्रा समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पुरी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को नयागढ़ कस्बे और पुरी के बीच आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। यह ट्रेन 12 कोच के साथ दैनिक सेवा प्रदान करेगी।
कामाख्या मंदिर पर पीआरएस काउंटर खोलने की घोषणा इस साल 7 मई को की गई थी।लगभग 5 हजार यात्रियों को कामाख्या दवोत्तर मण्डल की सहायता से पीआरएस उपलब्ध करायेगा। यह एक पर्यटन स्थल है और अम्बुबूशी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु इस तीर्थ की यात्रा करते है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ओडिसा और असम स्थित विभिन्न रेल सेवाओं का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्रीधर्मेद्र प्रधान और लोकसभा सदस्य प्रसन्ना कुमार पटसनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
नयागढ़ कस्बा रेलवे स्टेशन की इमारत
• खूर्दा रोड़-बोलंगिर खंड में यह ‘ई’ श्रेणी का स्टेशन 2.5 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जायेगा।
• स्टेशन पर यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग खिड़की, प्रतीक्षा हॉल, प्लेटफार्म, शौचालय और पेयजल की सुविधा प्रदान की गयी है।
बोलागढ़ कस्बे में यात्रियों के ठहरने का प्रबंध
• बोलागढ़ कस्बे में अक्टूबर,2016 में यात्रियों के ठहरने के लिए सुविधाओं से लेस हॉल्ट का अनुमोदन किया गया था। यह 98 लाख रूपये की लागत से बनाया गया हैं।
Follow @JansamacharNews