Flight

जैसलमेर पहुंच रहा है ईरान से लाये गए 120 भारतीय नागरिकों का एक जत्था

कोरोनावायरस (COVID-19) से ग्रस्त ईरान (Iran) से निकाल कर लाये गए 120 भारतीय नागरिकों का एक जत्था जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंच रहा है।

एयर डंडिया (Air India) का एक विमान ईरान से 120 भारतीय नागरिकों को लेकर 13 मार्च, गुरूवार को जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंच रहा है।

इन सभी नागरिकों को सम्मानित तरीके से जैसलमेर में ही भारतीय सेना द्वारा बनाए गए पृथक केन्‍द्र में रखा जाएगा।

जैसलमेर (Jaisalmer)  हवाई अड्डे पर पहले उनकी प्रारंभिक जाँच की जाएगी और बाद में उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर अर्थात रोग जांच की निश्चित अवधि 14 दिन तक पृथक रखा जाएगा।

File photo Aircraft

जोधपुर में नागरिक प्रशासन को सहयोग देने के लिए अन्‍य स्‍थानों पर भी कोरोनावायरस की जांच और यात्रियों को पृथक रखने के लिए सुविधाकेन्द्र तैयार किये गए है।

रविवार को ईरान से लगभग 250 लोगों का एक और जत्था निकाला जाएगा। ये सभी आने वाले नागरिक जैसलमेर में सेना की सुविधा में  रहेंगे।