Students

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित  

नई दिल्ली, 28 मई | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 10,98,981 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।  सीबीएसई की कक्षा 12वीं की नौ मार्च से 29 अप्रैल तक हुई परीक्षा में 6,38,865 छात्रों और 4,60,026 छात्राओं ने भाग लिया।

सीबीएसई की वेबसाइट results.nic.in, cbseresults.nic.in and cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। सीबीएसई ने लोगों से परिणाम देखने के लिए उसके कार्यालय न आने की सलाह दी है।

काउंसिल फॉर इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन-(सीआईएसईसी) आईसीएससी, दसवीं और 12वीं आईएससी के परिणाम कल घोषित करेगा।