Kendriy Vidyalay logo

सात राज्‍यों में 13 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने सात राज्‍यों में 13 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने  तथा मध्‍यप्रदेश में रतलाम जिले के अलोट में दूसरा जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) खोलने के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दे दी है।

प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में 13 नए विद्यालय बांदा (उत्तर प्रदेश), वाशिम (महाराष्ट्र), चकपीकरोंग (मणिपुर), परभनी (महाराष्ट्र), नवादा (बिहार), मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), भदोही (उत्तर प्रदेश), पलामू (झारखंड), सिद्धिपेट (तेलंगाना), कुड़ामलकुंटे (कर्नाटक), सीआईएसएफ सूरजपुर (उत्तर प्रदेश), देवकुंड (बिहार) और बाओली (उत्तर प्रदेश) में खोले जाएंगे।

मध्‍यप्रदेश के रतलाम जिले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी प्रतिशत अधिक है और उस जिले में अतिरिक्‍त जेएनवी स्‍थापित करने की मांग की गई है।

मध्‍यप्रदेश सरकार भी विद्यालय स्‍थापित करने के लिए आवश्‍यक जमीन और अस्‍थाई भवन देने में दिलचस्‍पी दिखाई है।

लाभ

फिलहाल केंद्रीय विद्यालय देश में 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्‍ता संपन्‍न शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय देश के विभिन्‍न भागों में लगभग 2.50 लाख विद्यार्थियों को निशुल्‍क आधुनिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

13 नए केंद्रीय विद्यालय खुलने से 13 हजार से अधिक पात्र श्रेणी के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्‍त कर सकेंगे।

अलोट में दूसरा जवाहर नवोदय विद्यालय खुलने से छठी से बारहवीं कक्षा के 560 अतिरिक्‍त विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

 

*****