देश में लाॅकडाउन के कारण त्रस्त शहरों से अपने गाँवों की ओर जारहे 14 प्रवासी मजदूरों (migrant laborers) की दो अलग – अलग सड़क हादसों (accident) में मौत हो गई।
पहली दुर्घटना (accident) मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार रात हुई।
दुर्घटना (accident) में यहाँ एक ट्रक से टकराकर ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई और लगभग 50 घायल हो गए।
घायल मजदूरों को गुना के जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।
प्रतीकात्मक दुर्घटना इमेज : यू ट्यूब से साभार
ये प्रवासी मजदूर(migrant laborers) महाराष्ट्र से अपने गाँवों की ओर उत्तर प्रदेश लौट रहे थे।
दूसरी दुर्घटना (accident) पंजाब से बिहार जा रहे 6 प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
ये प्रवासी मजदूर पंजाब से पैदल बिहार जा रहे थे।
बुधवार रात सड़क पर पैदल जा रहे इन मजदूरों को मुजफ्फरनगर के पास एक रोडवेज बस ने कुचल दिया।
इस दुर्घटना (Accident) में चार अन्य घायल हो गए।
Follow @JansamacharNews