प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में 16 अरब डॉलर का एफडीआई देश में आया ।
वे मंगलवार को सुबह नई दिल्ली में भारतीय मूल के सांसदों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा, वे विश्व स्तर पर भारत की विकास की कहानी को प्रसारित करके भारत में और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को आकर्षित करने में मदद कर सकते हैं।
पूरे विश्व में भारतीय मूल के (पीआईओ) संसद सदस्यों के पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने उनसे भारत में निवेश करने और देश के विकास में उत्प्रेरक के रूप में काम करने के लिए कहा।
फोटो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में पहले प्रवासी-सांसद सम्मेलन को संबोधित करते हुए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने सामने विश्व भर के भारतीय मूल के सांसदों की इस मिनी संसद को देखकर बहुत खुशी हो रही है।
स्पोर्ट्स, आर्टस, सिनेमा ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां भारतीय मूल के लोगों ने ग्लोबल प्लेटफार्म पर अपनी छाप छोड़ी है। राजनीति की बात करूं तो मैं देख ही रहा हूं कि कैसे भारतीय मूल के एक मिनीवर्ल्ड पार्लियामेंट आज मेरे सामने उपस्थित है।
मोदी ने कहा, एक समय था जब दुनिया को विचारधारा से विभाजित किया गया है, भारत ‘सबका साथी, सबका विकास’ के मंत्र में विश्वास करता है । उन्होंने पीआईओ संसद सदस्यों से भारत के समग्रता का संदेश विश्व में फैलाने के लिए अनुरोध किया।
मोदी ने कहा, उनकी सरकार ने दूरगामी नीति में बदलाव किए हैं, जिसमें सुधार और परिवर्तनशीलता मार्गदर्शक सिद्धांत है।
उन्होंने कहा, महात्मा गांधी और भारतीय मूल्यों के दर्शन से कट्टरपंथ और उग्रवाद का सामना किया जासकता हैं।
Follow @JansamacharNews