Pollution

स्‍वच्‍छ वायु अभियान के मामलों में 186 चालान काटे गए

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्‍वच्‍छ वायु अभियान के तहत दिल्ली में सोमवार को वायु प्रदूषण के मामलों में 186 चालान काटे गए।

इस संबंध में बनाई गई सभी टीमें विभिन्‍न स्‍थानों का दौरा कर नियमों के उल्‍लंघन के मामलो में सख्‍त कार्रवाई कर रही हैं।

नियमों के उल्‍लंघन के मामलो की जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत गठित नियंत्रण कक्ष को दी जा रही है।

सरकार ने संबंधित अधिकारियों तक सूचनाएं जल्‍दी पहुंचाने के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। निर्देशानुसार सभी टीमें नियमों के उल्‍लंघन के मामलों में मौके पर ही चालान काट रही हैं।

आज ऐसे टीम की ओर से नियमों के उल्‍लंघन के 604 मामले दर्ज भी किए गए। जिनका ब्‍यौरा नीचे दिया गया है:-

क्र.सं. श्रेणी मामले

 

1. खुले में कचरा जलाना 48
2. निर्माण और तोड़ने की गतिविधियां 332
3. वाहन प्रदूषण 8
4. यातायात जाम 48
5. सड़क से उड़ने वाली धूल 72
6. कचरे के ढेर से निकलने वाला धुआं 9
7. अन्‍य 87
8. कुल 604

 

 

सभी टीमों को आदेश दिया गया है कि आने वाले दिनों में भी वे नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई जारी रखें।