सीबीआई ने 38 साल बाद 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान पुल बंगश गुरुद्वारा अग्निकांड मामले में कांग्रेस के जगदीश टाइटलर के खिलाफ 20 मई, 2023 को चार्जशीट दायर की है।
गौरतलब है कि दंगों के दौरान तीन सिख मारे गए थे।
सीबीआई ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में पुल बंगश गुरुद्वारा अग्निकांड मामले में शनिवार को कांग्रेस के जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की।
पिछले महीने टाइटलर सीबीआई कोर्ट के सामने पेश हुए और पुल बंगश गुरुद्वारा केस के सिलसिले में अपनी आवाज के नमूने दिए।
उस समय उन्होंने कहा, “मैंने क्या किया है? अगर मेरे खिलाफ सबूत हैं, तो मैं खुद को फांसी देने के लिए तैयार हूं… यह 1984 के दंगों के मामले से संबंधित नहीं था, जिसके लिए वे मेरी आवाज (नमूना) चाहते थे, लेकिन एक और मामला”।
टाइटलर पर 1984 के पुल बंगश मामले में भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप है जिसमें तीन सिख मारे गए थे।