1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की गुम हुई फाइलें मिली

नई दिल्ली, 22 जनवरी। दिल्ली सरकार के दफ्तर से 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की गुम हुई फाइलें मिल गई हैं।
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि एसआईटी की गुम हुई फाइलें मिल गई हैं। अधिकारी ने बताया कि यह एक सरकारी गफलत थी। फाइलें सरकार के पास ही थीं लेकिन एक गलत फहमी के कारण यह अफवाह फैली। अधिकारी ने बताया कि इस अफवाह को सरकार विरोधी तत्वों ने हवा दी है। इससे विपक्षी पार्टियों को भी बयानबाजी करने का मौका मिल गया।
दरअसल 1984 के दंगों को लेकर एसआईटी गठन वाली फाइल गत मार्च, 2015 को तत्कालीन गृह मंत्री जीतेंद्र तोमर को भेजी गई थी, लेकिन उसके बाद से ये फाइलें मिल नहीं रही थी। यह अफवाह सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी उस परिपत्र के बाद फैली जिसमे सभी विभागों से निवेदन किया गया था कि अगर आपके यहां ये फाइलें मिले, तो गृह विभाग को तत्काल भेज दे। 2014 में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने 49 दिनों के कार्यकाल के दौरान 1984 में हुए सिख दंगों की जांच के लिए एसआईटी गठन का फैसला लिया था।-एजेंसी