COVID-19

आज रात बारह बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) ने COVID-19 के प्रकोप से देश को बचाने के लिए आज रात बारह बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (complete lockdown करने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने  बचाव का सबसे अच्‍छा उपाय बताते हुए लोगों से कहा कि वे इक्‍कीस दिनों की परीक्षा की इस घडी में घरों से बाहर न निकलें।

उन्‍होंने कहा कि यह एक तरह से जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) की ही तरह होगा, और इसमें इसमें पूरी सख्‍ती बरती जाएगी।

मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव का एकमात्र तरीका सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social distancing) यानी एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना है और इस नियम का पालन करना जरूरी है।

उन्‍होंने लोगों को आश्‍वासन दिया कि सरकार आम लोगों की परेशानियों को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इसमें कोता‍ही बरती गई तो देश को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम 21 दिन तक संयम नहीं बरत पाए तो हम 21 साल पीछे धकेल दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस आग की तरह से तेजी से फैलने वाली बीमारी है।

दुनिया के अनेक देशों के अनुभव का जिक्र करते हुए  मोदी ने कहा कि बेहतरीन चिकित्‍सा सुविधाओं वाले देशों को भी कोरोना से निपटने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में हमें उनके अनुभवों से फायदा उठाते हुए अपनी पूरी तैयारी करनी होगी।

उन्‍होंने कहा कि कुछ देशों ने जिस तरह से इस बीमारी COVID-19 पर काबू पाया है वह हमारे लिए एक मिसाल होगी।

हमें COVID-19 के फैलाव की श्रृंखला को तोड़कर इस बीमारी से निपटना होगा।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों का आह्वान किया कि जान है तो जहान है इसलिए हमें पूरी तैयारी करनी होगी और सोशल डिस्‍टेन्सिंग के नियम का कडाई से पालन करना होगा।

उन्‍होंने बीमारी से निपटने में चिकित्‍साकर्मियों, पुलिसकर्मियों और आवश्‍यक सेवाओं से जुडे अन्‍य कर्मियों के योगदान की सराहना की।