security-forces

पाक द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष-विराम का 228 बार उल्‍लंघन

नई दिल्ली,21जुलाई (जनसमा)।   पाकिस्‍तान ने भारतीय सेना के नियंत्रण के अधीन जम्‍मू एवं कश्‍मीर राज्‍य में नियंत्रण रेखा ( एल ओसी ) पर  संघर्ष-विराम का 11 जुलाई तक 228 बार उल्‍लंघन किया है। वही सीमा सुरक्षा बल के अधीन जम्‍मू एवं  कश्‍मीर राज्‍य में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर 30 जून तक 23 बार उल्लंघन किया है।

संसद में दी गई उक्त जानकारी के साथ ही सरकार ने यह भी बताया है कि हाल में जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य में नियंत्रण रेखा पर दुश्‍मनों द्वारा किसी भी प्रकार की सशस्‍त्र घुसपैठ नहीं हुई है किन्तु सेना के विरूद्ध इस साल 11 जुलाई तक आतंकियों के घुसपैंठ की 14 घटनाएं हुई, इनमें 36 आतंकी मार गिराये गए किन्तु 3 सैन्यकर्मी शहीद होगए।

सरकार ने एक लिखित उत्तर में यह भी स्पष्ट किया है केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों/राज्‍य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मृत नागरिकों, सुरक्षाबल कर्मियों को अनुग्रह राशि/मुआवजे का भुगतान किया जाता है।

File photo : Soldiers during a gunfight between on Sunday between the security forces and militants holed up inside the Delhi Public School (DPS) complex in Pantha Chowk area of Srinagar on June 25, 2017. (Photo: IANS)

सरकार द्वारा उठाये गये प्रति‍रोधी कदम :-

दुश्‍मन की गोलाबारी का मुकाबला करने के लिए सभी अग्रिम चौकियों को मजबूत बनाया गया है। अपनी कैजुअल्‍टी को न्‍यूनतम करने के मद्देनजर दुश्‍मन की गोलाबारी के खिलाफ मानक अभियान प्रक्रिया मौजूद है।

भारतीय फौज आवश्‍यकता पड़ने पर संघर्ष-विराम उल्‍लंघन का उचित जवाब देती है। इसके अतिरिक्‍त संघर्षविराम उल्‍लंघन का मुद्दा मौजूदा प्रणाली के तहत हॉटलाइन, फ्लैग मीटिंग और दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच होने वाली साप्‍ताहिक वार्ता के दौरान उठाया जाता है।

यह जानकारी शुक्रवार को  लोकसभा में श्रीमती सुप्रिया सुले एवं अन्‍य को एक लिखित उत्‍तर में रक्षा राज्‍य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने दी और यह भी बताया कि संघर्ष की स्थिति को छोड़कर शेष सभी प्रतिस्‍थापनाओं में सेना में महिला अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।

पिछले तीन वर्षों और मौजूदा वर्ष के दौरान पाकिस्‍तान द्वारा किये जाने वाले संघर्ष-विराम उल्‍लंघन का ब्‍यौरा इस प्रकार है :-

संघर्ष-विराम उल्‍लंघन की संख्‍या
वर्ष सेना के नियंत्रण के अधीन जम्‍मू एवं कश्‍मीर राज्‍य में नियंत्रण रेखा पर सीमा सुरक्षा बल के अधीन जम्‍मू एवं  कश्‍मीर राज्‍य में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर
2014 153 430
2015 152 253
2016 228 221
2017 228

(11 जुलाई तक)

23

(30 जून तक)

 

पिछले तीन वर्षों और वर्तमान वर्ष के दौरान संघर्ष-विराम उल्‍लंघन में हताहत होने वाले सुरक्षा कर्मियों/नागरिकों का ब्‍यौरा निम्‍न प्रकार है :-

समय सैन्‍य कर्मी* बीएसएफ कर्मी # नागरिक#
मृतक घायल मृतक घायल मृतक घायल
2014 01 11 02 17 14 101
2015 06 17 04 09 16 71
2016 08 74 05 25 13 83
2017 04 21 01 03 03 14

सेना के विरूद्ध आतंकी घटनाओं का ब्‍यौरा इस प्रकार है :-

वर्ष घटनाओं की संख्‍या सैन्‍य कैजुअल्‍टी
2015 04
2016 09 31
2017

(11 जुलाई, 2017 तक)

14 09

 

नियंत्रण रेखा पर नाकाम घुसपैठ प्रयासों (आईबीई) और कैजुअल्‍टी का विवरण इस प्रकार है :-

वर्ष आईबीई की संख्‍या मारे गये आतंकी शहीद सैन्‍य कर्मी
2014 23 39 09
2015 18 30 08
2016 27 37 09
2017

(11 जुलाई, 2017 तक)

16 36 03