नई दिल्ली, 20 अगस्त (जनसमा)। दिल्ली से लगभग सौ किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में शनिवार शाम उत्कल एक्सप्रेस के चौदह डिब्बों को पटरी से उतर जाने की दुर्घटना में सवेरे 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
रेल मंत्री प्रभु ने ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवारों के लिए 3.50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
दुर्घटना के संबंध में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर : मुजफ्फरनगर 0131-243-6918, 0131-243-6103 और 0131-243-6564। हरिद्वार रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन नंबर 9760-534-054 है। मेरठ पुलिस हेल्पलाइन नंबर 945-440-1587, 945-441-7431 और 0121-264-8623 हैं।
ट्रेन ओडिशा में पुरी से आ रही थी और हरिद्वार की ओर जा रही थी कि अचानक खतौली शहर के पास रफ्तार से दौडती हुई ट्रेन के कोच उछलकर पटरी से अलग होगए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कुछ कोच एक दूसरे पर चढ गए और एक-दो कोच पटरी के किनारे के घर में घुस गए।
सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रत्येक मृतक के परिवारों को 3.5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मामूली तौर पर जख्मी हुए प्रत्येक व्यक्ति को 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायल लोगों के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना में मारे गए ओडिशा के यात्रियों के परिजनों को पांच -पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
Follow @JansamacharNews