उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जिले में 24 प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) की एक सड़क दुर्घटना (Road accident) में मौत हो गई। 38 घायल हो गए है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट द्वारा इस दुर्घना पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा ‘‘उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूंए साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
शनिवार 16 मई, 2020 को तड़के राजस्थान से लगभग 50 प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) को लेकर आ रहा ट्रेलर ट्रक औरैया जिले के मिहौली क्षेत्र में दिल्ली से आ रही एक वैन से टकरा गया।
औरैया से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना (Road accident) तड़के लगभग 3ः 30 बजे हुई थी। प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) में ज्यादातर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं।
TV Image Hospital
बताया जाता है कि ट्रोला में आटे की बोरियाँ भरी हुई थीं और कई प्रवासी मजदूर(Migrant worker) उसके नीचे दबकर मर गए।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार चौबीस मजदूरों (Migrant workers) को औरैया के मुख्य अस्पताल में मृत लाया गया, 22 घायलों को को भर्ती कराया गया और 15 जो गंभीर रूप से घायल थेए उन्हें सैफई पीजीआई में भेजा गया है।