25 representatives from thirteen diplomatic missions will witness Modi's rally in Delhi

तेरह राजनयिक मिशनों के 25 प्रतिनिधि दिल्ली में मोदी की रैली को देखेंगे

नई दिल्ली, 18 मई। भारतीय जनता पार्टी के विदेश मामले विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने बताया है कि भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार, लोकसभा चुनाव 2024 में तेरह राजनयिक मिशनों के 25 प्रतिनिधि 18 मई को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों के उत्साह का अनुभव करेंगे।

विदेशी अतिथियों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, जापान, मॉरीशस, नेपाल, रूस, सेशेल्स, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड और यूनाइटेड किंगडम के राजनयिक मिशनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि यह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा शुरू की गई ‘बीजेपी को जानें’ पहल का हिस्सा है। यह राजनयिक समुदाय के साथ-साथ विभिन्न देशों के राजनीतिक दलों को भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जीवंत और गतिशील प्रकृति को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर प्रदान करता है।