COVID-19

देश में कोविड-19 के 283 मामले, ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें

देश में COVID-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 283 हो गई हे। इससे बचाव का रास्ता है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताया गया मार्ग कि कुछ दिन घर में रहें और 22 मार्च रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ (Janata Curfew)का पालन करें।

केंद्र सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) को फैलने से निपटने के लिए कुछ दिन घर में रहकर सामूहिक प्रयासों से योगदान दें।

नई दिल्ली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, देश भर में 111 प्रयोगशालाओं में संक्रमण की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सात हजार से अधिक ऐसे लोगों का पता लगाया जा रहा है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।

अग्रवाल ने बताया कि 262 लोग, ज्यादातर छात्र आज रोम से भारत के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1,000 स्थानों पर महत्वपूर्ण देखभाल प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 22 राज्यों में कोरोनावायरस ने अपने पैर पसार लिए है। संक्रमण के सबसे अधिक 60 मामले महाराष्ट्र में हैं।

दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 25 हो गई है और एक की मौत हो गई है। 21 मार्च को मयूर विहार-1 से भी संक्रमण की आशंका में एक महिला को असपताल ले जाया गया।