29 जुलाई को 10 लाख बैंककर्मियों की हड़ताल

चेन्नई, 13 जुलाई | केंद्र सरकार की बैंकिंग उद्योग से संबंधित नीतियों के विरोध में देशभर के करीब 10 लाख बैंककर्मी 29 जुलाई को हड़ताल पर जाने वाले हैं। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटचालम ने कहा कि हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने किया है, जिसमें नौ संघ हैं। इसके तहत करीब 10 लाख कर्मचारी व अधिकारी आते हैं। उनका विरोध केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी बैंकिंग सुधार नीतियों’ को लेकर है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, पुराने निजी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, विदेशी बैंकों और सहकारी बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि यूएफबीयू ने मंगलवार को भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दे दिया।