श्रीनगर, 28 जनवरी | जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास बर्फीले मार्ग के धंस जाने से फंसे पांच जवानों में से तीन को बचा लिया गया है और बाकी जवानों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब कुछ दिन पहले नियंत्रण रेखा हुई हिमस्खलन की दो घटनाओं में एक सैन्य चौकी और एक गश्ती दल चपेट में आ गए थे, जिसमें 15 जवानों की मौत हो गई थी।
फोटो : हिमस्खलन से प्रभावित हुई जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर की सैन्य चौकी पर 27 जनवरी 2017 को रेस्क्यू ऑपरेशन का दृश्य।
(फोटो: आईएएनएस)
पुलिस ने कहा कि हादसे के वक्त आरआर पार्टी नियमति आतंकवाद रोधी अभियान पर थी।
कश्मीर में इस सप्ताह भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है और राज्य में कई बार हिमस्खलन की चेतावनी जारी की जा चुकी है। कुछ क्षेत्रों में बिजली और संपर्क नहीं है।
अधिकारियों ने कहा कि हिमस्खलन की चेतावनी जारी किए जाने के बाद उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से दर्जनों लोगों ने घर खाली कर दिए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews