अगर एक ही दिन में एक छोटे से गांव में एक साथ 31 लोग करोड़पति बन जाएं तो आपको सुनकर कैसा लगेगा? आप सोचेंगे कि ऐसा नहीं होसकता किन्तु ऐसा हुआ है 7 फरवरी 2018 को, जब गांव के 31 लोगों को जमीन के मुआवजे के चैक मिले।
अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुद्धवार 7 फरवरी को बोमजा गांव के 31 जमीन मालिकों को 40 करोड़ 80 लाख 38 हजार 400 रुपये के चैक मुआवजे के रूप में वितरित किये। इन जमीन मालिकों की भूमि भारतीय सेना द्वारा अधिग्रहित की गई थी।
अपने निर्वाचन क्षेत्र मुक्ता में ल्होऊ गांव में हुई विकास बैठक में 31 जमीन मालिकों को उनकी भूमि के मुआवजे चेक वितरित करते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जानकारी दी कि 200.056 एकड़ जमीन भारतीय सेना ने तवांग गैरीसन गृह योजना इकाइयों के लिए अधिग्रहित की थी।
मुआवजे का सबसे अधिक राशि का एक चैक 6 करोड़ 73 लाख 29 हजार 925 रुपये का एक मालिक को मिला तथा दूसरा बड़ी राशि का चैक 2 करोड़44 लाख 97 हजार 886 रुपये का था जो दूसरे जमीन मालिक को दिया गया। शेष 29 लाभार्थियों को प्रत्येक को 1 करोड़ 09 लाख03 हजार 813 रुपये की चेक राशि मिली।
Follow @JansamacharNews