Pak shelling

जम्‍मू-कश्‍मीर में संघर्ष विराम उल्‍लंघन की 351 घटनाएं

इस वर्ष जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्‍लंघन की 351 घटनाएं हुई है। इनका महीनेवार ब्‍यौरा इस प्रकार है। इनमें जनवरी में 209 तथा 21 फरवरी तक 142 घटनाएं हुई हैं।

संघर्ष विराम उल्‍लंघन की इन घटनाओं का कड़ा विरोध करते हुए आवश्यक कार्रवाई कीगई है। यह जानकारी रक्षा राज्‍यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने सोमवार को राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।

डॉ. सुभाष भामरे ने लिखित उत्तर में यह भी बताया कि इस दौरान गोलाबारी से प्रभावित होने वाले सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जान बचाने के लिए उन्‍हें सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया गया और इसके लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध किए गए।

सीमाओं पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को समय.समय पर और मजबूत बनाया गया ताकि यह किसी भी तरह के संभावित हमलों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हो जाए।