केरल में नोवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) के पांच नए पुष्ट मामले सामने आने के बाद भारत में नाॅवेल कोरोनावायरस (COVID 19) के पुष्ट मामलों की संख्या 39 हो गई है।
स्वास्थ्य सचिव संजीव कुमार ने प्रेस से कहा कि जिस परिवार के सदस्यों को नाॅवेल कोरोनावायरस (COVID 19) ने संक्रमित किया है वे लोग इटली से और वे दोहा के रास्ते कोच्चि लौटे हैं।
सचिव ने कहाए सरकार स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है और ब्व्टप्क् 19 के प्रसार को रोकने के लिए कई उपाय किए जारहे हैं।
कैबिनेट सचिव ने रविवार, 8 मार्च, 2020 को भी स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक बैठक ली। इसप्रकार नाॅवेल कोरोनावायरस (COVID 19) मामले में यह सोलहवीं बैठक थी।
उन्होंने बताया कि आज की बैठक में ईरान से भारतीय नागरिकों को लाने की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को मास्क का इस्तेमाल कब करना है इसके बारे में भी जागरूक रहने को कहा है।
खांसने या छींकने पर भी लोगों को मास्क पहनना चाहिए। मास्क तभी प्रभावी होते हैं जब उन्हें अल्कोहल.आधारित सेनेटाइजर या साबुन और पानी के साथ लगातार हाथ धोने या साफ करने में उपयोग किया जाता है।
मास्क लगाने से पहले हाथों को अल्कोहल.आधारित सेनेटाइजर या साबुन और पानी से साफ करना चाहिए।
Follow @JansamacharNews