leopard skins

वन विभाग द्वारा 4 तेंदुआ खालें जब्त, मामले में 7 लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा 4 तेंदुआ खालें (leopard skins ) जब्त की गई और इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य भर में वन्य प्राणियों के अवैध शिकार तथा व्यापार पर रोक लगाने के लिए अभियान निरंतर जारी है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अतुल कुमार शुक्ल ने बताया कि वन विभाग के एक दल द्वारा 03 जनवरी, 2020 को दंतेवाड़ा वनमण्डल के अंतर्गत गीदम से 4 किलोमीटर दूर बीजापुर रोड स्थित बड़े केरला गांव से चार तेंदुआ खाल (leopard skins )  को जब्त करने सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उक्त कार्रवाई के तहत वन विभाग के साथ-साथ पुलिस थाना गीदम द्वारा संयुक्त रूप से तेंदुआ खाल (leopard skins ) के तस्करी में लिप्त आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

इनमें एक तेंदुआ खाल (leopard skins ) की लम्बाई सिर से पूंछ तक 189 सेंटीमीटर, दूसरे तेंदुआ खाल (leopard skins ) की लम्बाई सिर से पूंछ तक 193 सेंटीमीटर, तीसरे तेंदुआ खाल (leopard skins )  की लम्बाई सिर से पूंछ तक 160 सेंटीमीटर और चैथे तेंदुआ खाल (leopard skins ) की लम्बाई सिर से पूंछ तक 183 सेंटीमीटर है।

इसके साथ ही अभियान दल द्वारा आरोपियों से तेंदुआ (leopard) के 7 नग नाखून भी जब्त किए गए है।