पाकिस्तानी सेना ने 4 फरवरी को जम्मू.कश्मीर के दो सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी इलाके में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की और मिसाइल का प्रयोग भी किया। इसमें सेना के एक कप्तान और तीन सैनिक शहीद हुए और तीन जवान घायल हो गए। इनके अलावा घायलों में पांच नागरिक भी हैं।
राजौरी जिले के अधिकारियों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा अचानक युद्ध विराम के उल्लंघन के मद्देनजर अगले तीन दिनों के लिए सुंदरबानी से मंजकोटे में पांच किलोमीटर के भीतर स्थित सभी 84 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
मात्र डेढ़ महीने भीतर पाक सेना द्वारा की गई युद्ध विराम के उल्लंघन की यह दूसरी घटना है जिसमें एक ही दिन में चार जवानों की मौत हुई। इससे पहले 23 दिसंबर को राजौरी जिले के केरी सेक्टर में सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हुए थे।
आकाशवाणी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने मंजूकोट, शाहपुर और नौशेरा क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों, स्वचालित मोर्टारों और मिसाइलों से अंधाधुंध फायरिंग की शुरुआत की। भारतीय सेना ने दमदार तरीके से मुकाबला किया और जवाबी कार्रवाई की। देर रात तक दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी रहने के समाचार हैं।
Follow @JansamacharNews