Flood

बिहार में बाढ़ से 415 मरे, प्रधानमंत्री हवाई निरीक्षण करेंगे

पटना, 26 अगस्त  (जनसमा)|  बिहार में बाढ़ की स्थिति का हवाई निरीक्षण करने के लिए शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर आरहे हैं। हाल की बाढ़ से बिहार के 21 जिलों में एक करोड़ सत्तर लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं  तथा 415 से अधिक लोग अपनी जान गंवा बैठे है।

मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में स्थिति गंभीर है। तरहुत नहर में उफान के बाद मुजफ्फरपुर के शहरी इलाकों में पानी भर गया है। ताजा जानकारी के अनुसार बुढी गंडक का तेज बहाव समस्तीपुर में तटबंध के लिए खतरा बन गया है। दरभंगा में बागमती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

 A view of the flood hit Muzaffarpur district of Bihar on Aug 25, 2017.

घोषित कार्यक्रम के अनुसार नरेन्द्र मोदी बाढ से बुरी तरह प्रभावित अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों का हवाई जहाज से मुआयना करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

सूत्रों ने बताया है कि बिहार सरकार केंद्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन भी देगी।