Zika

देश में ‘जीका वायरस’ के कोई लक्षण नहीं : नड्डा

नई दिल्ली, 26 फरवरी (जनसमा)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा में बताया  कि हमारे देश में ‘जीका वायरस’ का कोई भी मामला सामने नहीं आया है । हमें आतंकित होने की जरूरत नहीं है, जागरूक रहने की जरूरत है।

फोटो सौजन्य: एमओएचएफडब्लू डॉट एनआईसी डॉट इन

उन्होंने बताया कि देश में कुछ जगहों पर मिलते जुलते मामले सामने आए थे जिनकी जांच की गई तो उनमें जीका वायरस की कोई पुष्टि नहीं हुई।

नड्डा ने बताया कि सरकार जीका वायरस को लेकर बहुत जागरूक है और देशभर से अलग-अलग स्थानों पर मच्छरों के बारे में खोजबीन की जा रही है कि कहीं कोई मच्छर जीका वायरस का कैरियर तो नहीं है। पूरे देश में व्यापक स्तर पर जांच चल रही है। मार्च के अंत तक इस संबंध में शोध और अनुसंधान करने वाली संस्थाओं से रिपोर्ट मिल जाएगी।

उन्होंने बताया कि दक्षिणी एशियाई देशों में थाईलैंड और मालदीव में जीका वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि उत्तरी अमरीका के 36 देशों में जीका वायरस के मामले अधिक हैं।