जैसलमेर, 8 अप्रैल | कुचरी और बंधा कस्बों के इर्द-गिर्द मोटर चालकों की लगभग 100 किमी की थकान भरी यात्रा के बाद मारुति सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली चरण-4 में पहुंच गई है। मोटर चालकों के लिए गुजरता हर दिन उनकी लगन और फिटनेस की अग्नि परीक्षा साबित हो रही है। मुकाबले की मुश्किलें बढ़ रही हैं। हालांकि वक्त आ गया है कि मौसम की भयानक बेरूखी और रास्तों की कठिनाई को अधिक ध्यान दिए बिना सभी अपनी कैटेगरी में सबसे आगे निकलने की पुरजोर कोशिश करें।
जयपुर के अभिशेक मिश्रा की अपने नेविगेटर पी.वी. श्रीनिवास मूर्ति के साथ उनकी कैटेगरी में बढ़त कायम है। उन्होंने यह दूरी 08:17:24 घंटों में तय की। मनाली के सुरेश राणा और उनके नेविगेटर अश्विन नाइक ने भी ग्रैण्ड विटारा में दूसरा स्थान बरकरार रखा। इस जोड़ी ने यह दूरी 08:27:55 घंटों में तय की।
अव्वल आने की उनकी कोशिश हालांकि जारी रही। अमनप्रीत अहलूवालिया और वीरेंद्र कश्यप ने मारुति जिप्सी में 09:11:56 घंटों में यह दूरी तय कर तीसरा स्थान कायम रखा।
एक्स्ट्रीम बाइक कैटेगरी में रैली रेसर सी.एस. संतोष ने 06:48:10 घंटों में यह दूरी तय कर लगातार बढ़त बनाए रखा। इसके बाद आए अरविंद के.पी. ने यह दूरी 07:32:12 घंटों मे तय की। तीसरे स्थान पर आ गए हैं संजय कुमार जिन्हें यह दूरी 08:06:08 घंटे में तय की।
रैली के रास्ते आने वाली प्राचीन और मध्यकाल की वास्तु संरचनाओं और अथाह दुर्गम भूमि ने कुल मिला कर एक दिलचस्प और चुनौती भरा परि²ष्य सामने रखा है। हालांकि षहद जैसे सुनहरे रंग की रेतीली यही जमीन बाइकरों और कार रैली के भागीदारों के साहस और सूझबूझ की कसौटी भी है।
एंड्योर कैटेगरी के मोटरिस्टों ने रैली के चरण-4 में एक्स्ट्रीम टीम के बराबर दूरी तय की हालांकि उन्होंने यह टाइम डिस्टेंस फॉर्मेट में किया। एस.के.अजगर अली अपने नेविगेटर एम.के. मोहम्मद मुस्तफा के साथ सबसे आगे रहे। दिन के अंत में उन पर 00:06:08 घंटे की पेनेल्टी लगी।
दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे विश्णु सिंह और उनके नेविगेटर। इस जोड़ी ने दिन के अंत में 00:08:28 घंटे की पेनेल्टी के साथ यह दूरी तय की। तीसरे स्थान पर आने वाले निकुंज तोशीवाल शाह और उनके नेविगेटर मो़िख्तयार अहमद ने 00:43:07 घंटों की पेनैल्टी के साथ यह दूरी तय की।
एक्स्प्लोर कैटेगरी में चैथे दिन के समापन पर पुरजोर कोशिश के साथ प्रताप और उनके नेविगेटर टी. नागराजन चोटी पर आ गए जबकि कार्तिक मारुति और एस.शंकर आनंद फिसल कर दूसरे स्थान पर गए। राजेश चालना और अरिंदम घोश की टीम का तीसरा स्थान बरकरार रहा।
दिन की समाप्ति पर प्रतिभागियों ने ‘सैम ड्यूंस’ में लोक नृत्य, संगीत और लजीज भोजन के साथ खूब आनंद लिया। कल रैली कुचरी से शुरू होगी। प्रतिभागियों को टुर्कोंकी बस्ती और माजिद की बस्ती के इर्द-गिर्द मुकाबले में देखा जाएगा।
Follow @JansamacharNews