रबी फसलों के अंतर्गत कुल बुवाई क्षेत्र 472.43 लाख हेक्‍टेयर रहा

नई दिल्‍ली, 10 दिसंबर। विभिन्न राज्‍यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रबी फसलों के अंतर्गत कुल बुवाई क्षेत्र 09 दिसंबर, 2016 तक 472.43 लाख हेक्‍टेयर रहा है। पिछले वर्ष यानी 2015 में यह आंकड़ा 438.90 लाख हेक्टेयर था।

गेहूं की बुवाई/रोपाई 225.63 लाख हेक्‍टेयर, दालों की 121.74 लाख हेक्‍टेयर, मोटे अनाजों की 44.83 लाख हेक्‍टेयर,तिलहन की 72.23 लाख हेक्‍टेयर और धान की बुवाई 8.00 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है।

इस वर्ष अभी तक के बुवाई क्षेत्र और पिछले वर्ष की इसी अवधि तक के कुल बुवाई क्षेत्र (रकबा) का ब्‍योरा नीचे दिया गया है :

                                                                                                                     लाख  हेक्‍टेयर

फसल 2016-17 में बुवाई क्षेत्र 2015-16 में बुवाई क्षेत्र
गेहूं 225.63 202.28
धान* 8.00 10.98
दालें 121.74 110.80
मोटे अनाज 44.83 49.13
तिलहन 72.23 65.71
कुल 472.43 438.90

*तमिलनाडु राज्य ने कहा है कि पिछले हफ्ते खरीफ चावल के आंकड़े को मिला देने के कारण पिछले हफ्ते रबी चावल की बुआई के क्षेत्रफल की रिपोर्टिंग में विसंगति रही है। यही कारण है कि रबी चावल की बुआई का मौजूदा आंकड़ा पिछले हफ्ते से घट गया है।