strike

सीलिंग के खिलाफ कैट का 48 घंटे का दिल्ली व्यापार बंद सफल

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)  ने दावा किया है कि दिल्ली में हो रही सीलिंग के विरोध में 48 घंटे का दिल्ली व्यापार बंद शनिवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया जब दिल्ली के सारे थोक एवं रिटेल बाज़ार पूरी तरह बंद रहे। मार्केट सुनसान रहेऔर कोई कारोबारी गतिविधि दर्ज़ नहीं हुई।

देश के 100 से अधिक व्यापारी नेताओं ने दिल्ली के  व्यापारियों के साथ मिलकर लालकिले से टाउन हॉल चांदनी चौक तक एक विरोध मार्च निकाला और बाद में टाउन हॉल पर ही एक धरने में शामिल हुए ।व्यापारी नेता सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली के व्यापारियों के साथ न्याय की मांग कर रहे थे ।

48 घंटे के इस दिल्ली व्यापार बंद में लगभग 3500 करोड़ रुपये के व्यापार का नुक्सान हुआ जिसके चलते सरकार को लगभग 300 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हुई ।

File Photo

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने 48 घंटे के दिल्ली व्यापार बंद की सफलता का दावा करते हुए कहा की यह बंद सीलिंग के मुद्दे पर व्यापारियों के आक्रोश को दर्शाता है । मॉनिटरिंग कमेटी जिस तरह से नगर निगम कानून को एक तरफ रखते हुए तानाशाही अंदाज़ में मनमाने रूप से सीलिंग कर रही है वो दिल्ली की अर्थव्यवस्था और व्यापार को चौपट कर देगा ।

कैट ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को एक 12 सूत्री ज्ञापन भेजा और मांग की कि  इन्हे अमल में लाया जाए ।