न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले terrorist attack में कम से कम 49 लोग मारे गए और 20 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दुनियाभर के प्रमुख चैनलों ने terrorist attack खबर को प्रमुखता से दिखाया गया है।
बीबीसी ने अपनी खबरों में शंका जताई है कि हताहतों में भारतीय भी होसकते हैं।
मस्जिदों में जुम्मे की नमाज के लिए कई लोग एकत्र हुए थे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले terrorist attack में निर्दोष लोगों के जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
न्यूज़ीलैंड की प्रधान मंत्री सुश्री जैकिंडा अर्डर्न को लिखे एक पत्र में मोदी ने इसप्रकार की हिंसाऔर आतंकवादी कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
समाचारों के अनुसार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री सुश्री जैकिंडा अर्डर्न ने आतंकवादी हमले terrorist attack को ‘हिंसा का अभूतपूर्व कार्य’ और ‘न्यूजीलैंड के अंधेरे दिनों में से एक’ कहा।
अमरीकी राष्ट्रपति , ब्रिटिश प्रधानमंत्री, जर्मनी की चांसलर और फ्रांस के राष्ट्रपति सहित अन्य नेताओं ने जघन्य हमले की निंदा की है ।
ब्रिटेन की महारानी एलीजाबेथ ने कहा है कि वह इस घटना से बेहद दुःखी हैं।
भारतीय उच्चायोग किसी भारतीय के हताहत होने का पता लगा रहा है।
उच्चायोग ने इस बारे में जानकारी उपलब्घ कराने के लिए दो हेल्प लाइन शुरू की हैं।
इन हेल्पलाइनों के नम्बर हैं. 0 2 1 8 0 3 8 9 9 और 0 2 1 8 5 0 0 3 3 ।
Follow @JansamacharNews