शाहजहांपुर, 17 दिसम्बर | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उच्च मूल्यों के नोटों के बंद होने से लोगों की परेशानी को सरकार समझती है, लेकिन ये 50 दिन कालाधन से 50 साल के लिए राहत प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठिनाई दूर करने के लिए 50 दिनों का समय मांगा था।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “हम जानते हैं कि लोग (बैंकों व एटीएम बूथों की) कतारों में परेशानी झेल रहे रहे हैं, लेकिन मोदी ने 50 दिनों का समया मांगा है। इन 50 दिनों की परेशानी कालाधन से 50 साल के लिए राहत प्रदान करेगी।”
शाह ने यह भी कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि देश को कालाधन से निजात मिले, इसलिए उसने हंगामा कर संसद के पूरे शीतकालीन सत्र को बर्बाद कर दिया।
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश प्रगति की ओर बढ़ना चाहता है तो लोगों को दो तिहाई बहुमत से भाजपा को सत्ता में लाना होगा।
शाह ने कहा, “मोदी ने हर साल 1 लाख करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश के लिए स्वीकृत किए हैं, लेकिन राज्य में कोई विकास नहीं हुआ है।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews