अंबाला, 10 नवंबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन में 501 सिग्नल यूनिट और 30 स्क्वाड्रन को मानकों से सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि अपने गठन के बाद से ही 501 सिग्नल यूनिट और 30 स्क्वाड्रन दोनों ने ही सम्मान एवं गौरव के साथ राष्ट्र की सेवा करने में खुद को अत्यंत विशिष्ट बनाया है। इनकी नि:स्वार्थ निष्ठा एवं प्रोफेशनल रुख के साथ-साथ सेवा के लिए समर्पण को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र आज उन्हें कृतज्ञता और सराहना की एक गहरी भावना के साथ सम्मानित करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि 501 सिग्नल यूनिट ने राष्ट्र की सेवा में 52 गौरवशाली साल पूरे कर लिए हैं। यह यूनिट बरनाला में एक एयर डिफेंस ग्राउंड स्टेशन के रूप में अपने गठन के बाद से ही उत्तरी क्षेत्र में हवाई रक्षा में अग्रणी रही है। 501 सिग्नल यूनिट ने शांति और युद्ध दोनों ही के दौरान परम दृढ़ संकल्प एवं एकनिष्ठ समर्पण के साथ अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।
30 स्क्वाड्रन या ‘राइनो’ का गठन तेजपुर में एक नवंबर, 1969 को किया गया था। उस समय इसे मिग-21 एफएल विमान से सुसज्जित किया गया था।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल दलबीर सिंह शामिल थे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews