54.21 percent voting in Baramulla Lok Sabha seat

बारामूला लोकसभा सीट पर 54.21 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली, 20 मई। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इससे पहले श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड 38.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। अब बारामूला संसदीय क्षेत्र में भी पिछले 8 लोकसभा चुनावों के मुकाबले सर्वाधिक मतदान होता दिखाई दे रहा है।

पिछले कुछ चुनावों में कुल मतदान

लोकसभा सीट 2019 2014 2009 2004 1999 1998 1996 1989
बारामूला 34.6% 39.14% 41.84% 35.65% 27.79% 41.94% 46.65% 5.48%
श्रीनगर 14.43% 25.86% 25.55% 18.57% 11.93% 30.06% 40.94% Uncontested

सीईसी राजीव कुमार ने चुनाव के सुचारु व शांतिपूर्ण संचालन में सिविल और सुरक्षा कर्मियों दोनों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता मताधिकार का प्रयोग करने और शासन की लोकतांत्रिक प्रणाली में हिस्सेदारी की इच्छुक है।

बारामूला संसदीय क्षेत्र के लिए 2103 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। मतदान केंद्रों पर मतदान लाइव वेबकास्टिंग के साथ संपन्‍न हुआ। संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और उत्साही मतदाताओं की लंबी कतारें वोट डालने के लिए इंतजार करती देखी गईं।

Image : Voters displaying identity cards while standing in queue to cast their votes during the 5th Phase of General Elections-2024 at PWD polling station in Lankreshipora, Bandipora, Jammu and Kashmir on May 20, 2024.