राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) ने तीसर दीपोत्सव (Deepotsav) के अवसर पर 06 लाख 11 हजार दीपों को प्रज्ज्वलित कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness Book of World Records) में नाम दर्ज कराया ।
यह रिकॉर्ड राम की पैड़ी सहित अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर एक साथ दीप जलाकर रचा गया।
राम की पैड़ी (Ram Ki Pedi) पर 04 लाख 10 हजार दीपक, जबकि अयोध्या के विभिन्न मंदिरों व अन्य स्थानों में 02 लाख 01 हजार दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। इतनी संख्या में अयोध्या ने दीपों को जलाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।
सर्वाधिक दीप प्रज्ज्वलित (lighting the lamps) किये जाने के कीर्तिमान के लिए मुख्यमंत्री को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ((Guinness Book of World Records) का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘दीपोत्सव-2019’ के अवसर पर अयोध्या में राम की पैड़ी पर आयोजित दीपोत्सव (Deepotsav) कार्यक्रम में भारी संख्या में आए सभी आगंतुकों एव साधु-संतों को अयोध्या का वातावरण राममय बनाए जाने के लिए बधाई के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, फिजी गणराज्य की संसद की उप-सभापति व मंत्री श्रीमती वीना भटनागर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मंत्रिमण्डल के कई मंत्री इस विश्व रिकॉर्ड के गवाह बने।
इस बार होने वाले दीपोत्सव (Deepotsav) को भव्यता प्रदान करने के लिए राम की पैड़ी के घाटों को वृहद रूप दिया गया। दीपोत्सव में दीपो के प्रकाश एवं रंगीन बिजली की रोशनी से संपूर्ण राम की पैड़ी जगमगा उठी।
दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त, दीपक की रोशनी के बीच प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से राम कथा का प्रदर्शन किया गया। अद्भुत, अलौकिक एव अनुपम छटा के बीच अयोध्या में दीपोत्सव-2019’ (Deepotsav 2019) का आयोजन सम्पन्न हुआ।
सरयू (Sryu river0 के 12 घाटों पर विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व वाॅलन्टियर्स ने दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप जलाकर अपना योगदान दिया।
मंत्रोच्चार के साथ सरयू के नया घाट पर सरयू जी की भव्य व दिव्य आरती की गयी।