रांची, 18 फरवरी (फरवरी)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मोमेंटम झारखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन को आशातीत सफलता मिली है और इस आयोजन में दुनिया भर की उद्योग–व्यापार बिरादरी, भागीदार राष्ट्रों, भारत सरकार और राज्य की जनता ने हमारी सरकार के संकल्प को मंजबूती दी है | शुक्रवार को रांची के खेलगांव परिसर में आयोजित दो दिवसीय मोमेंटम झारखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री दास ने कहा कि इस निवेशक सम्मेलन में 3 लाख 10 हजार 287 करोड़ रुपये के निवेश के कुल 210 करार हुए जिनके धरातल पर उतरने से 6 लाख 3 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा | उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार ने अपने वादे के अनुरूप वही एमओयू हस्ताक्षरित किये हैं जो जमीन पर उतरनेवाले हैं |
प्रथम मोमेंटम झारखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री दास ने कहा कि इस निवेशक सम्मेलन में जो एमओयू हुए हैं उनमे से 79 हजार 496 करोड़ रुपये के 172 एमओयू ऐसे हैं जिन पर एक साल के भीतर काम शुरू हो जाएगा और दो साल के भीतर काम पूरा हो जाएगा, उत्पादन शुरू हो जाएगा | इस आरंभिक निवेश से ही राज्य के 1 लाख 56 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा |
दास ने कहा कि यह निवेशक सम्मेलन इस दृष्टिकोण से भी ख़ास था कि इसमें खनन और खदानों की चर्चा न के बराबर थी | ज्यादातर निवेश के करार कृषि, खाद्य प्रसंस्करण,टेक्सटाइल, पर्यटन आदि से ही सम्बंधित हैं | इस निवेशक सम्मेलन में बड़े उद्योगों की तुलना में मध्यम व लघु उद्योगों को प्राथमिकता दी गयी है | उन्होंने बताया कि झारखण्ड में शीघ्र ही मदर डेयरी का केंद्र भी खुलेगा और रांची व जमशेदपुर के बीच इसका संयंत्र लगेगा | चीन का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज मिला है और 1200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है | सम्मेलन में जूता निर्माण के संयंत्र लगाने का भी करार हुआ है | ख़ास बात यह भी है कि हर निवेश के साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था का भी प्रावधान किया गया है |
Follow @JansamacharNews