63.37 percent voting recorded in the 6th phase of Lok Sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के 6ठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया

नई दिल्ली, 28 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के 6ठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

निर्वाचन आयोग द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार 58 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चरण-6 में 63.37 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ। चरण 6 के लिए जेंडवार मतदान के आंकड़े नीचे दिए गए हैं :

चरण पुरुष मतदान महिला मतदान

 

थर्ड जेंडर मतदान कुल मतदान
चरण 6 61.95 प्रतिशत 64.95 प्रतिशत 18.67 प्रतिशत 63.37 प्रतिशत

 

चरण 6 के लिए राज्यवार और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वार मतदान के आंकड़े क्रमश: तालिका 1 और 2 में दिए गए हैं। चरण 6 के लिए मतदाताओं की कुल संख्या तालिका 3 में दी गई है। उम्मीदवारों को निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए उनके पोलिंग एजेंटों के माध्‍यम से फॉर्म 17सी भी प्रदान किया गया। फॉर्म 17 सी का वास्तविक डेटा वही होगा जो मतदान के दिन ही उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया है। अंतिम मतदान की संख्‍या डाक मतपत्रों की पोस्‍ट काउंटिंग के साथ गिनती और इनकी कुल वोटों की गिनती में जोड़ने के बाद ही उपलब्‍ध होगी।

डाक मतपत्रों में सेवा मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85 से अधिक आयु के व्‍यक्ति, पीडब्‍ल्‍यूडी, आवश्यक सेवाएं), चुनाव ड्यूटी के मतदाता शामिल है। वैधानिक प्रावधानों के अनुसार ऐसे प्राप्‍त हुए डाक मतपत्र का दैनिक लेखा-जोखा सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है।

तालिका देखने के लिए यहाँ क्लिक करने