राजस्थान : बेटी बचाओ अभियान के तहत् ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ का शुभारंभ

जयपुर, 4 अक्टूबर (जस)। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी इकाई द्वारा सोमवार को प्रातः स्थानीय कनोडिया महिला महाविद्यालय में ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ अभियान का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने इस अवसर पर आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए युवाओं से इस मुहिम में सक्रिय सहभागिता की अपील की।

जैन ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के तहत् संचालित मुखबिर की सूचना के आधार पर किये जा रहे डिकाय आपरेशन में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ अभियान का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ अभियान जैसे संवेदनशील मुद्दे से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना है। उन्होंने एक्टिव ट्रेकर, इम्पैक्ट साफ्टवेयर, सोनोग्राफी मशीनों पर जीपीएस सिस्टम, पीसीपीएनडीटी ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन, मुखबिर योजना, बेटी बचाओ प्रकोष्ठ एवं बेटियों को बचाने के लिये संचालित किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।

मिशन निदेशक ने बताया कि अब बाल लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार दृष्टिगोचर होने लगा है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 12 डिकाय आपरेशन सहित वर्ष 2010 से लेकर अब तक कुल 42 सफल डिकाय आपरेशन किये जा चुके हैं। इनमें से 6 डिकाय आपरेशन इंटर स्टेट किये गये हैं। प्रदेश में वर्ष 2001 में लिंगानुपात 921 था जोकि अब बढ़कर 2011 में 926 हुआ है। मिशन निदेशक ने बताया कि मुखबिर योजना के तहत लिंग परीक्षण की सत्य सूचना देने पर 2 लाख बतौर प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। लिंग परीक्षण संबंधी सूचना 104 टोल फ्री नम्बर पर दी जा सकती है और सूचना देने वाले व्यक्ति के बारे में पूर्ण गोपनीयता बरती जाती है।