अहमदाबाद, 7 अक्टूबर (जस)। गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी से शुक्रवार को रिपब्लिक ऑफ कोरिया के मुंबई स्थित महावाणिज्य दूत किम सोंग यूंग ने गांधीनगर में औपचारिक मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आगामी वाइब्रेंट-2017 में दक्षिण कोरिया को पार्टनर कंट्री बनने तथा कोरियन कंपनियों व उच्च अधिकारियों के शिष्टमंडल को सहभागी बनने का आमंत्रण किम सोंग यून को दिया।
कोरियन महावाणिज्य दूत ने आगामी 20-21 अक्टूबर के दौरान वाइब्रेंट समिट-2017 के प्रमोशन इवेन्ट के लिए दक्षिण कोरिया के दौरे पर जाने वाले गुजरात के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।
इस दौरान यून ने गुजरात में तेजी से विकसित हो रहे ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर के अनुषांगिक उद्योगों के संदर्भ में कोरिया के उद्योगों की राज्य में स्थापना को लेकर उत्सुकता जतायी।
मुख्यमंत्री के साथ उन्होंने कोरिया-गुजरात मेरिटाइम यूनिवर्सिटी के एमओयू तथा शिपबिल्डिंग के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं को लेकर भी परामर्श किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन तथा उद्योग आयुक्त ममता वर्मा मौजूद थीं।
Follow @JansamacharNews